Breaking News : मेडिकल कॉलेज अस्पताल की खराब व्यवस्था, अब कहाँ जाए लाचार मरीज ? …

Breaking News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के एकमात्र मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के हमर लैब में री एजेंट केमिकल के खत्म हो जाने से पिछले एक सप्ताह से cbc की जांच नहीं हो पा रही है, जिससे की कई मरीजों को सीबीसी की जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है, जो की गलत है
मेडिकल कॉलेज की चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर आरसी आर्या का कहना है कि री एजेंट केमिकल के लिए हमने प्रस्ताव भेजा हैं, असल में CGMSC की लापरवाही के चलते कुछ chemicals कम है और इसीलिए जांच नहीं हो पा रही है फिलहाल प्रस्ताव भेज दिया गया है और सबको कुछ सही होते ही CBC जांच शुरू कर दी जायेगी लेकिन अभी तोह हम मैन्युअल जांच की facility दे रहे है , जिससे की मरीजों को नुक्सान न हो और अब यह देखने वाली बातें हैं कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था में सुधार कब तक होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here