Big Breaking : कोरोमंडल हादसे के बाद फिर बड़ा हादसा !! संकट में रेलवे …

Big Breaking : देश अभी कुछ ही महीने पहले हुए कोरोमंडल ट्रैन हादसे से उभर भी नहीं पाया था की देश में एक और बड़ा ट्रैन हादसा हो गया है, बता दे की बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास कल रात 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई, जिससे की चार की लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है तोह अबतक 100 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बोगियां पटरी से उतरी 
ट्रैन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस से असम में गुवाहाटी के पास कामाख्या जा रही थी लेकिन दानापुर मंडल में रघुनाथपुर स्टेशन के पास, कुछ बोगियां पटरी से उतर गयी , जिसके बाद दस ट्रेनों,जिनमे की काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया तो वहीं, हादसे के एक दिन बाद एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है वहीं इस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लोगों को निकालने और बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है और दुर्घटना कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here