Today Special : अमिताभ बच्चन का आज 81 बर्थडे …

Today Special : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए हैं । आज इंडियन सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन हैं , साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर जाने माने नेता और उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे है, वही बिग बी ने भी देर रात जलसा के बाहर आकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार कर थैंक्यू बोला। आपको बता की अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई अवार्ड्स जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के , तीन नेशनल फ़िल्म अवार्ड और बारह फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड शामिल हैं। 

अमिताभ बच्चन के मुख्य फिल्मे 

डॉन (1978)
एक्शन, क्राइम, ड्रामा से भरपूर यह फिल्म चंद्रा बरौत द्वारा निर्देशित की गई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अंडरवर्ल्ड की और उसके हमशक्ल विजय की दोहरी भूमिका निभाई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का अभिनय बेजोड़ है। इस फिल्म का गाना “खाइके पान बना रस वाला” यह उस समय काफी हिट हुआ था। इसके अलावा अमिताभ बच्चन का संवाद “डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हैं।”
नमक हलाल
एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित की गई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अपने दादा के कहने पर नौकरी करने के लिए मुंबई चले जाते हैं। इस फिल्म में ओमप्रकाश और अमिताभ के कई दृश्य साथ में शानदार हैं साथ ही अमिताभ की कॉमिक टाइमिंग बेहद भी कमाल की है।
दीवार (1975)
एक्शन क्राइम और ड्रामा से भरी हुई यह फिल्म यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित की गई है। दीवार, हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, जिसमें अमिताभ को एंग्री यंग मैन के रूप में दिखाया गया है। फिल्म दो भाइयों की कहानी है, एक भाई कानून के पक्ष में होता है वही दूसरा भाई कानून तोड़ने के पक्ष में। फिल्म में अमिताभ बच्चन द्वारा बेहतरीन डायलॉग बोले गए हैं।
जैसे: 1. आज मेरा पास बंगला है गाडी है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है? “मेरे पास मां है।
2. मैं आज भी फैंके हुए पैसे नहीं उठाता।
अमर अकबर एंथनी (1977)
मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी से भरपूर है। यह फिल्म तीन भाइयों के इर्द गिर्द घूमती है, जो बचपन में बिछड़ जाते हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एंथोनी गोंसल्विस का किरदार निभाया है जो बाद में काफी प्रचलित हुआ था।
शोले (1975)
रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित यह फिल्म, एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर है। फिल्म में जय–वीरू की दोस्ती ने अलग मिसाल कायम की है। इस फिल्म की लोकप्रियता का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस फिल्म में गब्बर का मशहूर डायलॉग “कितने आदमी थे” आज भी हर किसी के जुबान पर कायम है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here