Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में क्यों खेला जाता है गरबा? ये है इसके पीछे की वजह…

Shardiya Navratri 2023 : सनातन धर्म में त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है. मुख्य त्योहारों में से एक नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर से शुरु है. इन नौ दिनों में मातारानी के नौ स्वरूपों की आराधना करके आशीर्वाद लिया जाएगा. नवरात्रि पर्व का हर हिंदू धर्म को मानने वाले बेसब्री से इंतजार करते हैं. जगह-जगह बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं.
नवरात्रि के दिनों में गरबा खेलने की परंपरा काफी पुरानी है. इन दिनों पूरे देश में माता दुर्गा की पूजा और उनके जयकारे गूंजते हैं. खासकर गुजरात में डांडिया खेल कर इन नवरात्रि को कुछ खास अंदाज में मनाया जाता है. आज हमें भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं गरबा क्यों खेला जाता है?
Garba
Shardiya Navratri 2023 ( Garba )

कहां से शुरु हुआ गरबा

Bajrang Dal disrupts college garba event in Madhya Pradesh, raises 'love jihad' bogey

  • नवरात्रि में गरबा और डांडिया खेलने की परंपरा कई वर्षों पुरानी है. पहले इसे भारत के गुजरात और राजस्थान जैसे पारंपरिक स्थानों पर खेला जाता था, लेकिन धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई है.
  • यदि हम गरबा शब्द की तरफ ध्यान दें तो यह शब्द कर्म और दीप से मिलकर बना है. नवरात्रि के पहले दिन मिट्टी के घड़े में बहुत से छेद करके इसके अंदर एक दीपक प्रज्वलित करके रखा जाता है. इसके साथ चांदी का एक का सिक्का भी रखते हैं. इस दीपक को ही दीप गर्भ कहा जाता है.
  • दीप गर्भ की स्थापना के पास महिलाएं रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर माता शक्ति के आगे नृत्य कर उन्हें प्रसन्न करती हैं. यदि बात करें दीप गर्भ की तो यह नारी की सृजन शक्ति का प्रतीक है और गरबा इसी दीप गर्भ का अपभ्रंश रूप है.

कैसे खेलते हैं गरबा?

Navratri 2021 guidelines in Maharashtra: Garba, dandiya banned, maximum 5 people allowed in pandals [Details] | Maharashtra News

गरबा नृत्य कई तरह से और कई चीजों के साथ किया जाता है. गरबे में महिलाएं और पुरुष ताली, चुटकी, डांडिया और मंजीरों का उपयोग करते हैं. ताल से ताल मिलाने के लिए महिलाएं और पुरुषों का दो या फिर चार का समूह बनाकर नृत्य किया जाता है. गरबे के नृत्य में मातृशक्ति और कृष्ण की रासलीला से संबंधित गीत गाए और बजाए जाते हैं. गुजरात के लोगों का यह मानना है कि गरबा नृत्य माता को बहुत प्रिय है, इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए गरबे का नवरात्रि में प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here