POlitical News : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी होते ही कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चूने हुए प्रत्याशियों के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र से अनुज शर्मा का नाम फाइनल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों इसका विरोध शुरू कर दिया है। वही क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों ने प्रत्याशी नहीं बदलने पर चुनाव में पार्टी का साथ नहीं देने की चेतावनी दी है।
वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेन्द्र बंछोर का बयान
धरसींवा विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेन्द्र बंछोर का कहना है कि प्रत्याशी अपने क्षेत्र का होना चाहिए। अनुज शर्मा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है, जिसका विरोध भाजपा कार्यकर्ता से लेकर स्थानीय निवासी भी कर रहे है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में भाजपा कार्यालय में भी अपनी बात रखनी चाही, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।
ऐसे में उन्होंने साफ़ चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रत्याशी बदलकर अगर पार्टी किसी बूथ कार्यकर्ता को भी टिकट देती है, तो सभी उनका समर्थन करेंगे, वही उनकी बातों को नजर अंदाज किया जाता है, तो चुनाव प्रचार से के लेकर मतदान करने के लिए कोई घर से बाहर अपना कदम नहीं रखेंगे।