ODI World Cup 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 14 अक्टूबर को इसी मैदान में होना है भारत-पाकिस्तान का मैच

ODI World Cup 2023
ODI World Cup 2023
ODI World Cup 2023 : अहमदाबाद अपराध शाखा ने शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस को हाल ही एक दहशत भरा मेल मिला था, जिसमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
बता दें, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडयम वही स्टेडियम है, जहां क्रिकेट वर्ल्ड कप के अधिकतर मैचों का आयोजन किया गया है। 14 अक्टूबर को भी यहां के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा।
Narendra Modi Stadium
Narendra Modi Stadium Gujarat (Ahmedabad)

मध्य प्रदेश का रहने वाला है आरोपी

ODI World Cup 2023: अधिकारी ने बताया कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उसे गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने ज्यादा जानकारी दिए बिना बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर एक ईमेल भेजकर दावा किया था कि स्टेडियम में विस्फोट होगा। आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल, राजकोट के बाहरी इलाके में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने अपने फोन से मेल भेजा था। हालांकि, इस मेल में उसका नाम नहीं था। इससे पहले, अहमदाबाद पुलिस ने बताया था कि 14 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here