Morning News : रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अपराधी और शरारती तत्वों को दी गई कड़ी हिदायत …

Morning News :  छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता लागू हो चूका है। इसी कड़ी में अपराध मुक्त और शांति पूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस द्वारा शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और ए.डी.एम एस. साहू के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पीतांबर पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त थाना प्रभारियों ने शहर का निरिक्षण किया।

फ्लैग मार्च रूट 

फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से शुरू कर धमतरी गेट, चांदनी चौक, बुढ़ेश्वर चौक, लाखे नगर, सुन्दर नगर चौक, डंगनिया बाजार, अनुपम गार्डन, जी.ई.रोड, यूनिवर्सिटी गेट, महोबा बाजार चौक, कोटा मार्ग, जगन्नाथ चौक, भारत माता चौक, मारूती मंगल भवन, शिवानंद नगर, पैराडाईस होटल ब्रीज, डी.आर.एम. ऑफिस, फाफाडीह चौक, मौदहापारा, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, गांधी मैदान तिराहा, शास्त्री चौक, देवेन्द्र नगर, पारस नगर, मण्डी गेट, खजाना चौक, काली माई तिराहा, एस.आर.पी चौक, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना, अवंति विहार, तेलीबांधा चौक, आनंद नगर, केनाल रोड, काशीनगर, लालपुर चौक, पचपेड़ी नाका से सिद्धार्थ चौक होकर वापस पुलिस लाईन में समाप्त किया गया। इस दौरान रायपुर पुलिस ने अपराधियों और उपद्रवी तत्वों को विधानसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार के अपराधिक कृत्य में संलिप्त न होने साथ ही किसी प्रकार के अपराध को बढ़ावा न देने की कड़ी हिदायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here