Election Update : बहुजन समाज पार्टी ने अपने 17 प्रत्याशियों की एक और सूची की जारी …

Election Update : मुख्य निर्वाचन आयोग के दुसरे प्रेस कांफ्रेस के साथ विधानसभा चुनाव होने वाले पांच राज्यों के चुनाव की तारीख निश्चित हो गयी है | जिसके चलते सभी राजनितिक पार्टी अपने -अपने प्रत्याशियों के लिस्ट जारी कर रहे है | अब बहुजन समाज पार्टी यानि बीएसपी ने अपने 17 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है |
बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहन कुमारी मायावती, राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पूर्व सांसद के आदेशानुसार बहुजन समाज पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 में अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती है।
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर
इसके पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के आदेशानुसार जारी की गई पहली सूची में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश बाजपेई, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, सक्ती जिले के जैजैपुर से केशवप्रसाद चंद्रा, जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ से इंदु बंजारे, जांजगीर -चांपा जिले के अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, बिलासपुर जिले के बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा सीट से आनंद तिग्गा बसपा के प्रत्याशी घोषित किए गए थे।
लिस्ट – 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here