Election Update : विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही रायपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसके तहत पुलिस फरार वारंटियों और निगरानी शुदा बदमाशों की धर – पकड़ करने अभियान चला रही है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के फरार वारंटियों और निगरानी शुदा बदमाशों सहित तक़रीबन 193 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रदेश में आदर्श अचार संहिता लागू होते ही रायपुर पुलिस ने बदमाशों की धर – पकड़ तेज कर दी है। इसके तहत रायपुर जिले की पुलिस ने अलग-अलग थानों में चाकूबाज, मारपीट, धोखाधड़ी सहित विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त 106 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 87 अभियुक्त वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है। रायपुर जिले से कुल 193 स्थाई वारंटियों और निगरानी शुदा बदमाशों को पकड़ा गया है, जिनमें 7 साल से फरार चल रहे 15 और 5 साल से 37 आरोपी शामिल हैं।