Election News : Candy Crush पर सियासत, भूपेश बघेल का पलटवार …

 Election News :  छत्तीसगढ़ में चुनाव होने को है जिससे राजनितिक पार्टी गरमाई हुई है वहीं नेताओं का एक दूसरे पर निशाना साधना भी जारी है ऐसे में भाजपा ने cm भूपेश बघेल पर चुटकी ली जिसका पलटवार सीएम बघेल ने किया है।
दरअसल कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश के चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव मौजूद थे। बता दे कि इस बैठक में भूपेश बघेल का कैंडी क्रश खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।

ट्विटर लिंक 

https://x.com/drramansingh/status/1712008656819294542?s=20

CM भूपेश पर पलटवार

जिसको लेकर भाजपा ने cm भूपेश पर तंज कसा जिसका पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? अब उन्हें मेरे कैंडी क्रश खेलने पर ऐतराज है | दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा।
इसे भी पढ़े – CG political News : CM भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार किसान विरोधी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here