Crime News : डीडी नगर थाना क्षेत्र में जमीन बेचने का झांसा देकर एक युवक से 20 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। भिलाई के सेक्टर – 01 में रहने वाले जी. सुरेश पिल्ले को लतेलू ढीढी,पल्लाराम ढीढी और राजाराम देवाांगन द्वारा रायपुरा में बिक्री के लिए एक जमीन दिखाया गया। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी से 8 करोड 10 लाख रूपय में जमीन बेचने की शर्त पर इकरारनामा तैयार कर एडवांस के तौर पर 20 लाख रुपये ले लिए।
इसके बाद आरोपियों द्वारा ना ही जमीन बेचा गया और ना ही प्रार्थी का पैसा वापस लौटाया गया। जिसके बाद मामले की शिकायत डीडीनगर थाना में की गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।