Crime News : डीडीनगर थाना क्षेत्र में 5 आरोपियों द्वारा क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाकर हर महीने 15 प्रतिशत लाभ कमाने का झांसा देकर एक युवक से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है।
घटना महादेव घाट स्थित साईं मंदिर के पास की है, जहां भनपुरी के खमतराई क्षेत्र में रहने वाले मुकेश सोनी की मुलाकात सुशील साहू, उमेश पटेल, जय प्रकाश सिंह, लोकेश और अजय से हुई।
इस दौरान आरोपियों ने 26 फरवरी 30 अप्रैल के बीच प्रार्थी से 8 लाख 36 हजार से ज्यादा रकम जमा करा लिए । वही प्रार्थी को ना ही हर महीने 15 प्रतिशत का लाभ दिया गया और ना ही पैसा लौटाया गया।
जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत डीडी नगर थाना पहुंच के की। फिलहाल पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है ।