Breaking News : राजधानी रायपुर के रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल, पद्य विभूषण डॉ. वी. के. सारस्वत, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डीपी सिंह, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ल, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. यू. के मिश्रा और एनसीटीआई के पूर्व अध्यक्ष सहित एनसीईआरटी के निदेशक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
दीक्षांत समारोह के दौरान रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के कुल 2 हजार 6 सौ 64 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गई। जिनमें 28 शोधार्थियों और 36 सफल विद्यार्थियों को चांसलर गोल्ड मैडल दिया गया।
जिनमें 2021 – 22 और 2022 – 23 के स्नातक और परास्नातक छात्र शामिल है। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने सभी छात्रों को डिग्रियां बांटकर उन्हें बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्यि की कामना की।