रोटी पार्टी : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में रोटी पार्टी पहली बार अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान पर उतर रहा है। इसी कड़ी में पार्टी के अध्यक्ष ने भारत निर्वाचन आयोग से मतदान के समय इंटरनेट सेवा बंद रखने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने हैकरों द्वारा इंटरनेट के जरिये एवीएम मशीन को हैक करने की संभावना जाहिर करते हुए निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा है।
विवरण
छत्तीसगढ़ में पहली बार चुनाव लड़ रही रोटी पार्टी ने मतदान के दौरान इंटरनेट सेवा बंद रखने की मांग की है। पार्टी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव का कहना है कि मोबाईल में जिस तरह से सीम कार्ड लगा होता है, ठीक वैसे ही एवीएम मशीन में चीफ लगा होता है, जिसे हैकर्स इंटरनेट के जरिए हैक करके उसमें गड़बड़ी कर सकते हैं। वही मतदान के दौरान इंटरनेट सेवा को बंद करने पर मतदान में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 27 सितंबर को भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा गया है।