Political News : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, हारे हुए पूर्व मंत्री और नए चेहरों पर खेला दांव …

 Political News : भाजपा ने विधानसभा चुनाव लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में कुल 64 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है, जिसमें भाजपा के कार्यकाल में मंत्री रहे 17 नेताओं के नाम शामिल है। साथ ही इस लिस्ट में ऐसे दिग्गज मंत्रियों के नाम भी शामिल है, जिन्हे पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने इस बार 43 नए चेहरों को मौका दिया है। वही 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकी है।

17 मंत्रियों को उतारा मैदान में 

भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अपने कार्यकाल के कुल 17 मंत्रियों को मैदान में उतारा है। इनमें डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, ननकीराम कंवर, कृष्ण्मूति बाँधी, पुन्नूलाल मोहले, दयालदास बघेल, अजय चंद्राकर, केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी, रेणुका सिंह, महेश गागड़ा, भैयालाल रजवाड़े, राजेश मूणत और रामविचार नेताम के नाम शामिल है। पिछले विधानसभा चुनाव में इनमें से कुछ मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार 11 मौजूदा विधायकों को पर फिरसे भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान पर उतारा गया है।

43 नए चेहरों को मौका

वही एक विधायक का टिकट भी काटा गया है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के मौजूदा विधायक डमरूधर पुजारी की जगह पार्टी ने गोवर्धन मांझी को चुनाव मैदान में उतारा है। साथ ही बेलतरा से रजनीश सिंह के नाम पर नाम पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। भाजपा ने इस बार कुल 43 नए चेहरों मौका दिया है, जिसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम रायपुर उत्तर विधानसभा से पुरंदर मिश्रा और धरसींवा से अनुज शर्मा का है। भाजपा ने अपनी दो लिस्टों में कुल 90 में से 85 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वही बाकी बचे 5 सीटों में बेलतरा, अंबिकापुर, बेमेतरा, पंडरिया और कसडोल से ओबीसी समुदाय के उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here