Gold- silver Rate Today : इजरायल हमसा युद्ध का असर अब सोने और चांदी के दाम पर दिखाई दे रहा है। आज 10 अक्टूबर मंगलवार को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है।
सोने में 860 रुपये से ज्यादा की तेजी आई है और यह दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है। सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 73,000 रुपये है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी का भाव
Gold- silver Rate Today : कॉमेक्स पर सोना वायदा मंगलवार को 11.90 डॉलर या 0.64% की बढ़त के साथ 1,876.90 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी वायदा 0.460 डॉलर या 1.210% की बढ़त के साथ 21.970 डॉलर पर थी.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
Gold- silver Rate Today : ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
Gold- silver Rate Today : 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.