Emergency Alert : आज यानी 10 अक्तूबर की सुबह एक बार फिर से देश के तमाम कोने में सभी लोगों के फोन बजने लगे। लोगों के फोन पर सरकार की ओर से एक बार फिर इमरजेंसी अलर्ट का ट्रायल किया गया। आईफोन से लेकर एंड्रॉयड तक सभी फोन में यह अलर्ट आया है। कई लोग इस इमरजेंसी अलर्ट से घबरा गए, हालांकि इसकी कोई जरूरत नहीं है। यदि आप भी सरकार की ओर से आने वाले इमरजेंसी अलर्ट से अनजान हैं तो यह रिपोर्ट आपके काम की है।
जानें क्या है अलर्ट मैसेज
Emergency Alert : सरकार द्वारा भेजे जा रहे इस अलर्ट मैसेज में लिखा है,” यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।”
क्या है वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट?
Emergency Alert : दरअसल, सरकार एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम पर काम कर रही है, ताकि बाढ़, सुनामी, तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सके। इमरजेंसी अलर्ट से लोगों को पहले से या आपदा के दौरान सचेत करके उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी। फिलहाल सरकार इस सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है और कई लोगों के स्मार्टफोन पर इस तरह के अलर्ट भेजे जा रहे हैं। विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल है ताकि आपदा जैसी इमरजेंसी स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।
वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट के फायदे
Emergency Alert : वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट, न केवल प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थितियों में बल्कि युद्ध या अन्य प्रकार की आपात स्थितियों के दौरान भी उपयोगी साबित हो सकता है और आम लोगों को अलर्ट कर सकता है। वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से सीधे स्मार्टफोन पर अलर्ट भेजा जा सकता है। दरअसल, आज के समय में स्मार्टफोन टीवी या रेडियो की तुलना में अधिक इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि आमतौर पर सभी फोन में यह अलर्ट डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है, लेकिन आपके फोन में यह सेटिंग ऑन नहीं है तो आपको इसे मैन्युअल रूप से ऑन करना पड़ सकता है।
अपने फोन में ऐसे ऑन करें इमरजेंसी अलर्ट
- यदि आपके फोन में इमरजेंसी अलर्ट की सेटिंग ऑन नहीं है तो आप इसे मैन्युअल ऑन कर सकते हैं।
- यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है और Government Alerts को ऑन करना है।
- वहीं एंड्रॉयड फोन में भी इस सेटिंग को ऑन या ऑफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना है फिर Safety and Emergency पर क्लिक करना है। अब यहां से इमरजेंसी SOS अलर्ट्स वाले टॉगल को ऑन कर दें।