Crime News : 80 लाख एडवांस लेकर, दिया घटिया क्वालिटी का समान, धोखाधड़ी का मामला दर्ज …

Crime News : गंज थाना क्षेत्र में 80 रूपये एडवांस लेकर घटिया क्वालिटी का समान देने का मामला सामने आया है। मामला फफडीह चौक स्थित जलाराम होटल का है, जहां के संचालक गणेश सोना से बलदेव एक्सपोर्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले जोगेंद्र जैन ने आयरन और 5 हजार एमटी फाइनेंस कर 80 लाख रूपये ले लिए और उसके एवज में प्रार्थी को घटिया क्वालिटी का समान थमा दिया गया।
वही प्रार्थी द्वारा ऑर्डर कैंसल करने पर उसे फर्जी चेक थमा दिया गया। इसकी शिकायत पुलिस ने गंज थाने में की है। वही पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here