CG News : राजधानी रायपुर में हफ्ते भर में सड़क में मारपीट की तीन घटनाएं सामने आई हालांकि सभी मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।
वही बीते दिनों थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोटनी स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी के सामने कुछ युवकों द्वारा एक युवक को गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने का विडियो सोशल मीडिआ खूब में वायरल हुआ था।
मारपीट की वायरल विडियो को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में शामिल सभी युवकों की पहचान करते हुए सड्डू निवासी सचिन सिंग व आशीष सिंग की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई साथ ही दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्रवाई भी की गई।