Breaking News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद वापस राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैठक के संबंध में जानकारी दी। साथ ही भाजपा द्वारा जारी किए गए दूसरी लिस्ट को लेकर जमकर निशाना साधा।
जाति जनगणना के मुद्दे पर चर्चा
सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होकर दिल्ली से वापस रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्किंग कमेटी की बैठक में 4 घंटे तक जाति जनगणना के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस दौरान सभी ने जाति जनगणना को लेकर अपनी मुहर लगाई। बघेल ने कहा कि जाति जनगणना नहीं होने के कारण सभी वर्ग के लोग 75 सालो से चल रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है, इसलिए इन्हे आगे बढ़ाने के लिए जाति जनगणना करना अनिवार्य हो गया है, जिससे उनका विकास हो सके।
दूसरी लिस्ट जारी करने पर सीएम बघेल का बयान
सीएम बघेल ने भाजपा द्वारा दूसरी लिस्ट जारी करने पर कहा कि कुछ दिनों पहले षड्यंत्र पूर्वक भाजपाइयों ने ही एक लिस्ट लीक किया था, इस दौरान भाजपा ने लीक हुए लिस्ट को फर्जी बताया था, जबकि उस लिस्ट और भाजपा द्वारा जारी किये गए लिस्ट में कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर लिस्ट किसी और के द्वारा लीक कराया गया होता तो अब तक आईटी और ईडी की रेड पड़ जाती। उन्होंने भाजपा द्वारा हारे हुए पूर्व मंत्रियों को फिर से चुनावी मैदान में उतारने पर कहा कि उनके पास कोई नया चेहरा नहीं है, इसलिए जनता ने जिन्हे नकार दिया है, उन्हें फिरसे मौका दिया गया है।