कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव को लेकर दी जानकारी, रायपुर के 7 विधानसभा क्षेत्रों में बनाया जाएगा 1869 मतदाता केंद्र …

Election Update : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर अचार संहिता लागू हो चूका है। इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाली 7 विधानसभा सीटों के चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदाता बढ़े हैं, इसलिए मतदाता केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के खास इंतजामात किये गए है।
रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रायपुर जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें पिछले चुनाव की अपेक्षा 2 लाख 60 हजार वोटर बढ़े हैं। जिले में कुल 18 सौ 69 मतदान केंद्र बनाए हैं। जिनमें शहरी मतदान केंद्र ज्यादा हैं। एक मतदान केंद्र में औसत 1006 मतदाता हैं। जिले में 6 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चुना गया है।

22 साल वाले 1 लाख 10 हजार मतदाता

यहां 18 साल वाले 45 हजार और 22 साल वाले 1 लाख 10 हजार मतदाता हैं। कलेक्टर भूरे ने बताया कि 18 सौ 69 मतदान केंद्र में से 934 केंद्रों में सीसीटीवी से मॉनिटरिंग होगी। साथ ही 72 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 69 फ्लाइंग स्कार्ट की टीम होगी। जिले में 140 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जिनके द्वारा राजनीतिक दलों के खर्च का आकलन किया जाएगा। वही रेड कोस्टिंग वाले मतदान केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। 7 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।

जिले में पर्याप्त संख्या में ईटीवीएम उपलब्ध

उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में ईटीवीएम उपलब्ध है, इस बार 69 स्टेरिक्स टीम बनाकर घेरा बंदी की जाएगी। साथ ही मतदान दल और एमर्जेसी सर्विसेज को पोस्टर बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसके तहत 80 प्लस वाले बुजुर्गों के लिए दो लोगों का पोलिंग दल बनाया जाएगा। वीडियो ग्राफर, सुरक्षा कर्मी के साथ शेड्यूल दिया जाएगा। 935 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग कर इसकी CO ऑफिस में मॉनिटरिंग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here