Shahrukh Khan received death threats : शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने दी Y+ सिक्योरिटी…

Shahrukh Khan received death threats : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस ने Y+ सिक्योरिटी दी है। मुंबई पुलिस को जानकारी मिली है कि शाहरुख को उनकी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता से असंतुष्ट कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहरुख ने खुद इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है। इस Y+ सिक्योरिटी के अंतर्गत 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और 5 पुलिसकर्मी वेपन्स के साथ 24 घंटे शाहरुख खान के साथ रहेंगे। अब तक शाहरुख खान की सुरक्षा में मुंबई पुलिस के दो कांस्टेबल हर पल उनके साथ मौजूद रहते थे।

एडवांस्ड वेपन्स से लैस होंगे सुरक्षाकर्मी

https://swarmayitimes.com/
Shahrukh Khan
Shahrukh Khan received death threats : मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सभी पुलिस ज्यूरिडिक्शन को नोटिफिकेशन जारी करते हुए सभी यूनिट कमांडरों से रिक्वेस्ट की है कि शाहरुख खान को तत्काल प्रभाव से Y+ सिक्योरिटी दी जाए। उनकी सिक्योरिटी में मौजूद सुरक्षाकर्मी MP-5 मशीन गन, AK-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्टल से लैस होंगे। पुलिस ने बताया कि खान के बंगले पर भी हर समय चार सशस्त्र पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा कवर के लिए पे करेंगे शाहरुख

Shahrukh Khan received death threats : शाहरुख अपने सुरक्षा कवर के लिए खुद भुगतान करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भारत में निजी सुरक्षाकर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस होने की अनुमति नहीं दी जाती है। बहरहाल, यह सिक्योरिटी तब तक ही रहेगी जब तक कमेटी खतरे का रिव्यू नहीं कर लेती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here