Election Update : आज तारीख 9 अक्टूबर 2023 को मुख्य निर्वाचन आयोग भारत में हुई बैठक के साथ विधानसभा चुनाव होने वाले पांच राज्यों में तारीख निर्धारित की गयी और अचार सहिता भी लागू कर दी गयी है | जिसके साथ ही चुनाव से जुडी विभन्न आंकड़े और चुनाव से जुड़े सभी जानकारियों को लोगो के सामने प्रस्तुत किये गए | जिसके अनुसार –
. मिजोरम
चुनाव तारीख – 7 नवम्बर 2023
विधानसभा क्षेत्र या सीट – 40
जिसमे जनरल – 1 सीट
st – 39 सीट
sc – 00 सीट
नए विधानसभा सत्र की शुरुवात – 17 दिसम्बर 2023
निर्वाचकों की संख्या या मतदाता 8 . 52 लाख
. छत्तीसगढ़
चुनाव तारीख – 7 और 17 नवम्बर दो चरणों में
विधानसभा क्षेत्र या सीट – 90
जिसमें जनरल – 51 सीट
st – 29 सीट
sc – 10 सीट
नए विधानसभा सत्र की शुरुवात – 3 जनवरी 2024
निर्वाचकों की संख्या या मतदाता – 2. 03 करोड़