Election Update : छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होगा चुनाव, निर्वाचन अधिकारी ने की आदर्श अचार संहिता की घोषणा …

Election Update : दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने प्रदेश में आदर्श अचार संहिता लागू होने की घोषणा करते हुए विधानसभा चुनाव के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। पहले चरण का चुनाव 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को होगा और दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान संपन्न कराया जायेगा। वही 3 दिसंबर चुनाव परिणाम जारी किया जायेगा।

अधिसूचना का प्रकाशन 13 अक्टूबर को किया जायेगा

छत्तीसगढ़ में होने वाले 90 विधानसभा सीटों में 51 सीटें अनारक्षित, 29 सीटें अनुसूचित जनजाति और 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। प्रदेश में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए 90 रिटर्निंग अधिकारी और 208 सहायक रिटर्न अधिकारीयों को नियुक्त किया गया है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा सीटों के लिए क्षेत्र क्रमांक – 71 से 90 के लिए 5 हजार 3 सौ 3 मतदाता केंद्रों में मतदान होगा। जिसके अधिसूचना का प्रकाशन 13 अक्टूबर को किया जायेगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी। साथ ही 21 अक्टूबर आवेदन पर समीक्षा होगी और 23 अक्टूबर को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा।

क्षेत्र क्रमांक – 1 से 70 के लिए 18 हजार 8 सौ 6 मतदान केंद्र बनाये गए है

वही दूसरे चरण के चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए क्षेत्र क्रमांक – 1 से 70 के लिए 18 हजार 8 सौ 6 मतदान केंद्र बनाये गए है। जिसका प्रकाशन 21 अक्टूबर को किया जायेगा। साथ ही 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा। वही 2 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इस बार मतदाता, परिचय पत्र के अलावा एपिक कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, हेल्थ स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस और पेन कार्ड साहित अन्य 12 पहचान पत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।

रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में कुल 24 हजार 1 सौ 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 17 हजार ग्रामीण और 3 हजार केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में 5 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 10 संगवारी मतदान, 1 दिव्यांग, 1 युवा संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है। हर मतदान केंद्रों में अधिकतम 15 सौ वोटर्स वोट दाल सकेंगे। साथ ही 50 फीसदी मतदान केंद्रों का लाइव कास्टिंग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांगजनों के लिए घर पर ही वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इसके तहत ऐसे वोटर्स डाक मत पात्र से घर पर ही वोट डाल सकेंगे। वही चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए भी पेपर बैलेट से वोट करने की व्यवस्था की गई है।

2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता

गौरतलब है कि प्रदेश में अभी कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 और महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 है। वही प्रदेश में थर्ड जेंडर 790 हैं। साथ ही 18 से 19 साल के आयु वालों की संख्या 7 लाख 23 हजार 771 है। वहीं 18 से 22 साल के उम्र वाले पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 18 लाख 68 हजार 636 है। सीनियर सिटीजन वोटरों की संख्या 1 लाख 86 हजार 215 हैं।

इसे भी पढ़े – Upcoming elections : मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित आंकड़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here