Crime News : गंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती द्वारा फेसबुक में दोस्ती कर एक युवक से 52 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला फाफाडीह स्थित होटल सेलिब्रेशन के कॉफी शॉप का है, जहां के संचालक अनुपम अग्रवाल से एस. के. मोनिका एन नाम की अज्ञात युवती ने पहले फेसबुक में दोस्ती की ।
http://इसे भी पढ़े :- युवती के साथ दरिंदगी , पैरावट में ले जाकर तीन आरोपियों ने बुझाई हवस की प्यास, गिरफ्तार…
फिर एक लिंक भेजकर अपना मोबाईल नंबर व्हाट्सएप में जोड़ने को कहा, जिसके बाद आरोपी युवती ने क्रीप्टो करेंसी में पैसा लगाने का झांसा देकर यूपीआई के माध्यम से 52 लाख रुपए से ज्यादा रकम जमा करा लिए। इसके बाद आरोपी द्वारा रकम वापस नहीं लौटाया गया साथ ही प्रार्थी से युवती का संपर्क भी टूट गया। जिसके बाद प्रार्थी ने गंज थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की । फिलहाल पुलिस अज्ञात युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है ।