Crime News : प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार …

Crime News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में से सम्बंधित लोगो का खोजबीन कर उस पर कार्यवाही करने का निर्देशित किया गया है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना एकत्रित कर अवैध रूप से नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसे भी पढ़े – Bomb Threat: कोच्चि से बंगलूरू जा रही फ्लाइट में बम की सूचना, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को सुरक्षित उतारा, जांच जारी

इसी कड़ी में थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली स्थित ग्रेवेटी कंपनी के पीछे दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा था तथा बिक्री करने के लिए ग्रहको की तलास में था | जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपने टीम के साथ वहाँ पहुँचा और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया |पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप उपाध्याय निवासी उरला रायपुर का बताया | तलासी के दौरान उसके पास से 100 नग नशीली दवाई , प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एमजी/9408 जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये बरमाद किया गया | आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 22, 27(ए) एवं 08 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

इसे भी पढ़े – CG NEWS : दुष्कर्म मामले में महिलाओं ने घेरा थाना, हुई जमकर झड़प …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here