Crime News : टिकरापारा पुलिस ने दुकानों का ताला तोड़कर नल और उसकी टोटी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख रुपये की चोरी के सामान बरामद किए है। दोनों ही आरोपी लक्ष्मीनारायण साहू और राहुल यादव डीडीनगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा और करण नगर के रहने वाले है। टिकरापारा पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही |
आरोपियों ने कुछ दिनों पहले टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी स्थित पवित्रा ग्रेनाईट से वरमोरा कंपनी का 20 नग नल और धरमनगर के आदर्श सेल्स टाईल्स शॉप से फेबल कंपनी 41 नग नल की चोरी की थी। दोनों ही मामलों में आरोपियों ने शॉप का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वही शिकायत के बाद आस – पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें चोरी के सामान के साथ दबोच लिया गया।