Breaking News : 11 अक्टूबर को रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, महामहिम राज्यपाल और फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा होंगे शामिल …

Breaking News : राजधानी रायपुर के रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा 11 अक्टूबर को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल, पद्य विभूषण डॉ. वी. के. सारस्वत, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डीपी सिंह, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ल, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. यू. के मिश्रा और एनसीटीआई के पूर्व अध्यक्ष सहित एनसीईआरटी के निदेशक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे, जिसने द्वारा पास आउट होने वाले छात्रों को उपाधि दी जाएगी।
दीक्षांत समारोह के दौरान रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के कुल 2 हजार 6 सौ 64 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी जाएगी। जिनमें 28 शोधार्थियों और 36 सफल विद्यार्थियों को चांसलर गोल्ड मैडल दिया जायेगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति एस. के. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में 118 पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। रावतपुरा सरकार 118 पाठ्यक्रमों के साथ एक ही समय में ड्यूल डिग्री की सुविधा देने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन है। उन्होंने बताया की दीक्षांत समारोह में 2021 – 22 और 2022 – 23 के स्नातक और परास्नातक डिग्रियों में कुल 26 सौ 64 छात्रों को उपाधि दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here