Swarmayi Special : एयर फोर्स डे की 91th एनिवर्सरी है जो इस बार प्रयागराज में 8 अक्टूबर को मनाई जाएगी साथ ही इसके लिए होने वाले परेड और शो का फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को प्रयागराज में किया गया जिसमें इंडियन एयर फोर्स के 100 विमानों ने भाग लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स का शो लोग अरैल घाट और संगम घाट से देख सकेंगे साथ ही आपको बता दे कि इस एयर शो के लिए लोगों में जमकर ख़ुशी की लहर है। साथ ही abp न्यूज़ के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स के इस एयर शो में विंटेज विमान टाइगर मॉथ, I L 78, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टर देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन देश में बने लोकप्रिय जहाज तेजस देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़े – मध्यप्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान क्रैश…