Israel Hamas War : हमास के आतंकी हमले के बीच भारत ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, जानें क्या कहा …

Israel Hamas War : इजरायल में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता ने कहा है कि हमास (Hamas) ने इजरायल की संप्रभुता के खिलाफ हमला (Hamas attack on Israel) किया है. इस मंसूबे के तहत आज सुबह से हमारे कई क्षेत्रों में घुसपैठ की दर्जनों कोशिशें की गईं.
इस दौरान इजराइल को निशाना बनाते हुए करीब 2200 गोले और मिसाइलें दागी गई हैं. इन हालात के मद्देनजर इजराइल के प्रधानमंत्री ने दक्षिणी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैन्य बलों को बुलाया हुए, घरेलू मोर्चे पर 80 किमी दूर के इलाके में इमरजेंसी की घोषणा की है. इसी के साथ ही हजारों की संख्या में रिजर्व सैनिकों की भर्ती का भी ऐलान किया गया है.

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

Image

इजराइल में भारत ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी इजराइल पर हमास आतंकवादियों के हमले के बीच भारत ने इजराइल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक स्थिति पर निगरानी बनाए रखें. स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बने रहें. बिना किसी जरूरत के बाहर न जाएं.

‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने फिलिस्तीन को सबक सिखाने के लिए अपने फौज के उतारने के साथ अब फाइटर जेट भी युद्ध के मैदान में उतार दिए हैं. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू किया है.गाजा पर हवाई हमले तेज कर दिए गए हैं. इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में कई जगहों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. वहां के एक पूरे इलाके को बमों से पाटते हुए नेस्तोनाबूद कर दिया गया है. इजरायल की सेना हमास पर काल बनकर टूट रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here