Hamas Attack On Israel : हमास ने इजरायल पर दागे 5000 से ज्यादा रॉकेट, बजा दोनों के बीच जंग का सायरन

Hamas Attack On Israel
Hamas Attack On Israel
Hamas Attack On Israel : इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जंग का ऐलान हो गया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हमास ने इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दाग दिए हैं।खबर है कि गाजा (Gaza) से इजरायल में आतंकी भी घुसे हैं।
इजरायल की डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि कट्टरपंथियों ने इजरायल में घुसपैठ की। हमास की तरफ से रॉकेट दागे गए हैं. इस बीच, इजरायल ने इलाके के निवासियों को घर में रहने की अपील की है। इजरायल ने हमास पर रॉकेट फायरिंग के आरोप भी लगाए हैं। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी के लोगों को घर में रहने की अपील की है।

इजरायल पर हमास का हमला

Hamas and Israel: a history of confrontation | Reuters

बता दें कि दक्षिणी इजराइल में गोलीबारी भी हुई है। सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हुई है। गाजा की तरफ से घुसपैठ की गई है। आरोप है कि हमास ने इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। इजरायल की सेना ने घुसपैठ को लेकर बयान दिया है। सेना ने कहा कि गाजा की तरफ से आतंकियों ने घुसपैठ की है. हम इलाके को लोगों को घरों में रहने की अपील करते हैं।

Israel 'at war' as Hamas gunmen launch surprise attack from Gaza

सैन्य कमांडर का बड़ा बयान

दहशतवादी हल्ल्याने इस्रायल हादरले, पॅलेस्टिनी दहशतवाद्यांनी डागली डझनभर रॉकेट्स |Terrorist attack shakes Israel, dozens of rockets fired by Palestinian terrorists|Dainik Gomantak

इतना ही नहीं इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने ‘युद्ध के लिए तैयारी’ की घोषणा की. वहीं, हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने एक बयान जारी कर सुबह के हमलों और घुसपैठ को ‘महान क्रांति का दिन’ कहा। इसके जवाब में आईडीएफ ने कहा कि हमास इजरायली अरबों से हथियार उठाने की अपील कर रहा है और इजरायल की सीमाओं पर अरबों को हमले में शामिल होने के लिए उकसा रहा है।
Israel/Palestine: Netanyahu says Israel is 'at war' as Palestinian militants launch surprise air and ground attack from Gaza | CNN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here