ED raid in juice factory : जूस फैक्ट्री में ED का छापा, दो नामी लोगों को कब्जे में लिया…

भिलाई। ईडी की टीम ने नेहरू नगर स्थित जूस फैक्ट्री में छापा मारा है। ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश देकर कंपनी के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को अपने कब्जे में लिया।
ईडी उनसे ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ उसके कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम अब दुबई में बैठे महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ शिकंजा कसने लगी है। उससे जुड़े लोग और उसकी प्रापर्टी की खोजबीन शुरू कर दी।
ED raid in juice factory : ईडी से पता चला है कि सौरभ चंद्राकर ने नेहरू नगर सड़क-11 स्थित ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोला है। सौरभ चंद्राकर दुबई चला गया। जिसके बाद उसने कंपनी का डायरेक्टर अपने भाई गितेश चंद्राकर को बना दिया। फरवरी 2022 में गितेश ने कंपनी छोड़ दी और सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को डायरेक्टर बना दिया। जूस फैक्ट्री के 14 आउटलेट खोले गए हैं।
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई चले गए। जहां से महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा काला कारोबार शुरू कर दिया। कारोबार चल पड़ा। इसके बाद गितेश चंद्राकर को भी दुबई बुला लिया। जूस फैक्ट्री उनका पार्टनर संचालित कर रहा है। इसी आधार पर ईडी की टीम नेहरू नगर पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here