रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक से आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना कलिंगा यूनिवर्सिटी के पास की है, जहां कोरबा के रहने वाले राहुल विश्वकर्मा नाम के युवक से पुरानी रंजिश के चलते सचिन सिंह सहित उसके अन्य आधा दर्जन साथियों ने मारपीट की।
इस दौरान प्रार्थी के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई है। वही मंदिर हसौद पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।