CG ELECTION UPDATE : प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस – भाजपा में घमासान, प्रभारी कुमारी सैलजा देती है तारीख पर तारीख …

CG ELECTION UPDATE : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिनों में आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने वाली है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के लिस्ट जारी करने की बात पर एक – दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में भाजपा ने प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और भूपेश बघेल पर निशाना साधा है।

इसे भी पढ़े – भाजपा ने प्रियंका गांधी के कांकेर दौरे को लेकर कसा तंज, लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे पर पूछा सवाल…

CG ELECTION UPDATE : भाजपा के वरिष्ठ नेता और सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बार – बार बयानबाजी कर रही है, जबकि भाजपा ने पहले ही छत्तीसगढ़ में 21 कमजोर विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

CG ELECTION UPDATE : उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सैलजा जब भी छत्तीसगढ़ आती है, तब – तब प्रत्याशियों के लिस्ट जारी करने को लेकर अलग – अलग तारीखों का एलान किया जाता है, लेकिन कांग्रेस में गुटबाजी के चलते अभी तक पहली लिस्ट तक जारी नहीं हो पाई है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि कम से कम पाटन विधानसभा क्षेत्र से तो भूपेश बघेल का नाम अब तक फ़ाइनल हो जाना चाहिए था, लेकिन गुटबाजी के चलते कांग्रेस बघेल का नाम भी फ़ाइनल नहीं कर पाई है। उन्होंने कांग्रेस के डीएनए में ही गुटबाजी होने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़े – अरुण साव ने किया “डिजिटल योद्धा” एप लांच, कांग्रेस के बयानों पर जमकर बरसे साव…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here