CG Crime News : राजधानी रायपुर की गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट की संयुक्त टीम ने 14 किलो गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी नीरज कुमार जाटव मूलतः दिल्ली के हर्ष कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी उड़ीसा से गांजा खरीदकर दिल्ली जाने के फिराक में था, तभी पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया।
रेलवे स्टेशन में पकड़ाया आरोपी
CG Crime News : गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय आरोपी को 14 किलो गांजा के साथ रेलवे स्टेशन के गेट नंबर – 02 से गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये बताया गया है। आरोपी नीरज कुमार जाटव उड़ीसा से गांजा खरीदकर दिल्ली जाने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इन्तजार कर रहा था, तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर – 02 पर पहुंचकर आरोपी को रंगेहाथों गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।