Breaking News : छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में अब सरगुजा जिले के उदयपुर में हाथियों का दल सड़को पर उतर गया है जिसके कारन फारेस्ट स्टाफ ने आवागमन के लिए रोक लगा दी है।
दरअसल 11 हाथियों का दल सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम से NH 130 अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में आ गया जिसके कारन वन विभाग ने एक घंटे से अधिक समय के लिए नेशनल हाईवे पर आवागमन को रोक दिया। बताया जा रहा है कि हाथियों का दल उदयपुर के दो किलोमीटर के अंदर घूम रहा है साथ ही हाथियों को देखने के लिए लोग अपनी जान जोखिंम में डालकर सड़को पर इकट्ठे हो गए हैं और फारेस्ट स्टाफ की चेतावनी को नजरअंदाज करके नजदीक जाकर फोटो और वीडियो बनाने में लगे हुए हैं। बता दे कि फारेस्ट स्टाफ गजराज वाहन के माध्यम से हाथियों को खदेड़ने में जुटा हुआ है।