Inauguration : सीएम भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के घड़ी चौक स्थित बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया। यहां खंडित हो रही प्रतिमा को 1 करोड़ की लागत से नया रूप दिया जायेगा। इसके लिए शासन ने राशि स्वीकृत कर नगर निगम को आबंटित भी कर दिया है।
इसे भी पढ़े – CG Crime News: राजधानी रायपुर में वृद्ध महिला के कनपटी में बंदूक रखकर लूटपाट की कोशिश, जैसे-तैसे महिला ने बचाई अपनी जान…
Inauguration : इस अवसर पर सीएम ने नगर निगम और बौद्ध धर्म के लोगों को बधाई दी। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने पर पत्रकारों को भी बधाई दी। इसी कड़ी में बघेल ने प्रत्याशियों की लिस्ट, महादेव एप और आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार और रमन सिंह पर हमला बोला।
सीएम बघेल ने भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट लीक होने के मामले में कहा कि सूचि के लीक होने से बीजेपी सच्चाई सबके सामने आ गई है। धरसींवा और आरंग से लेकर कई विधानसभा क्षेत्रों में उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे है।
इसे भी पढ़े – Political News : सीएम बघेल ने किया “आत्मानंद कोचिंग सेंटर योजना” का उद्घाटन, पीएम मोदी पर किया जमकर हमला
Inauguration : उन्होंने महादेव बैटिंग एप मामले में कुछ बीजेपी नेताओं के नाम सामने आने की बात पर कहा कि केंद्र सरकार इस एप को बंद क्यों नहीं कर रही है। प्रदेश सरकार महादेव एप की जांच कर रही थी, तब केंद्र सरकार ने षडयंत्र पूर्वक इसमें हस्तक्षेप किया और अब इस एप से जुड़े लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। वही उन्होंने आरक्षण मामले में कहा कि हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि प्रदेश में जब 43 फीसदी पिछड़ा वर्ग के लोग है, तो किस आधार पर उन्हें 27 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से 2021 की जनगणना करवाने की मांग करते हुए उन पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़े – Good News For Women : रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा, आज से 31 अगस्त तक नि:शुल्क रहेगी बस सेवा