Gurmeet Choudhary Viral Video : एक्टर गुरमीत चौधरी ने बचाई शख्स की जान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Gurmeet Choudhary Viral Video
Gurmeet Choudhary Viral Video
Gurmeet Choudhary Viral Video : टीवी की दुनिया के दिग्गज सितारों में शामिल गुरमीत चौधरी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमे एक्टर जमीन पर गिरे एक व्यक्ति को CPR देते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर दूसरे लोगों को भी मदद करने के लिए बोलते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई इस व्यवहार को देखकर गुरमीत की तारीफ कर रहा है।

सड़क पर मौत से जंग लड़ रहे शख्स के लिए 'मसीहा' बने एक्टर गुरमीत चौधरी, video देख आप भी करेंगे सैल्यूट - gurmeet choudhary heart attack bollywood mumbai-mobile

शख्स को उठाकर पहुंचाया हॉस्पिटल

https://www.instagram.com/reel/CyBNh-CMWpr/?utm_source=ig_web_copy_link

Gurmeet Choudhary Viral Video : चर्चित वीडियो में एक शख्स अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। गुरमीत चौधरी वहां से निकल रहे थे। वह तुरंत उसकी मदद के लिए आए और उसे CPR देने लगे। एक्टर ने लोगों से पूछा की आसपास कोई डॉक्टर है क्या? इसके बाद सभी उस शख्स को उठाकर हॉस्पिटल लेकर गए। वीडियो वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि एक सेलिब्रिटी होने के बावजूद गुरमीत ने उस शख्स की परेशानी को समाझा। एंबुलेंस या डॉक्टर का इंतजार करने के बजाए गुरमीत तुरंत ही सड़क के किनारे गिरे शख्स को CPR देने लगे।

फैंस ने की गुरमीत के जेस्चर की तारीफ

शानदार! TV के 'राम' उर्फ़ गुरमीत चौधरी ने CPR दे कर बचाई शख़्स की जान, लोग बोले- 'रियल हीरो'

Gurmeet Choudhary Viral Video : सोशल मीडिया पर गुरमीत का यह वीडियो खूब चर्चा है। लोग उनके इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में कहा- यह देखने के बाद इनके लिए और भी ज्यादा इज्जत बढ़ गई है। कम से कम इन्होंने कोशिश तो की। दूसरे फैन ने कहा- गुरमीत आपने बहुत अच्छा काम किया है। तीसरे फैन ने कहा- पर्दे का हीरो आज रियल हीरो बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here