Gurmeet Choudhary Viral Video : टीवी की दुनिया के दिग्गज सितारों में शामिल गुरमीत चौधरी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमे एक्टर जमीन पर गिरे एक व्यक्ति को CPR देते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर दूसरे लोगों को भी मदद करने के लिए बोलते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई इस व्यवहार को देखकर गुरमीत की तारीफ कर रहा है।
Gurmeet Choudhary Viral Video : चर्चित वीडियो में एक शख्स अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। गुरमीत चौधरी वहां से निकल रहे थे। वह तुरंत उसकी मदद के लिए आए और उसे CPR देने लगे। एक्टर ने लोगों से पूछा की आसपास कोई डॉक्टर है क्या? इसके बाद सभी उस शख्स को उठाकर हॉस्पिटल लेकर गए। वीडियो वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि एक सेलिब्रिटी होने के बावजूद गुरमीत ने उस शख्स की परेशानी को समाझा। एंबुलेंस या डॉक्टर का इंतजार करने के बजाए गुरमीत तुरंत ही सड़क के किनारे गिरे शख्स को CPR देने लगे।
फैंस ने की गुरमीत के जेस्चर की तारीफ
Gurmeet Choudhary Viral Video : सोशल मीडिया पर गुरमीत का यह वीडियो खूब चर्चा है। लोग उनके इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में कहा- यह देखने के बाद इनके लिए और भी ज्यादा इज्जत बढ़ गई है। कम से कम इन्होंने कोशिश तो की। दूसरे फैन ने कहा- गुरमीत आपने बहुत अच्छा काम किया है। तीसरे फैन ने कहा- पर्दे का हीरो आज रियल हीरो बन गया।