CG News : पुरुषोत्तम कौशिक की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, ग्रन्थ का किया गया विमोचन

CG News : पुरुषोत्तम कौशिक स्मृति समिति द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रखर समाजवादी नेता पुरुषोत्तम कौशिक की छठवीं पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सिविल लाइन स्थित वृन्दावन हॉल में आयोजित सभा में कौशिक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। साथ ही उनके जीवन और विचारधारा पर आधारित स्मृति ग्रन्थ का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर पोते दुष्यंन्त कौशिक ने बताया कि जनता दल से उनके दादा पुरुषोत्तम कौशिक को केंद्रीय सूचना – प्रसारण एवं उड्यन मंत्री चुना गया था। जनता दल देश का एक मात्र ऐसी पार्टी थी, जिसने आम जनता के दिल में जगह बनाकर कांग्रेस को हराकर केंद्र में अपनी सरकार बनाई थी।
इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी जुड़े। साथ ही अपनी समाजवादी विचारधाराओं से जनता के बीच बहुत लोकप्रिय भी हुए। उन्होंने बताया कि उनकी याद में उनकी जीवनी और विचारधारा पर ग्रन्थ भी लिखा गया है, जिसे जल्द ही प्रकाशित कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here