CG NEWS : छत कूदकर हॉस्टल से भागी छात्राएं मिली, पुलिस कर रही पूछताछ…

CG NEWS : जिले की कटघोरा पुलिस उस वक्त सक्ते में आ गई, जब ग्राम पंचायत रामपुर में संचालित छात्रावास से 8 छात्राएं छत से कूदकर फरार हो गई। छात्रावास प्रबंधन को जब इस बात की जानकारी मिली तो हर जगह हड़कंप मच गया। हालांकि तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद छात्राओं की तलाश शुरु हुई। छात्रावास से कुछ दूर तानाखार के पास सभी छात्राएं सुरक्षित मिल गई।

घर जानें के लिए हॉस्टल से भागी थी छात्राएं

दरअसल, एक एनजीओं के माध्यम से छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। जहां ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बच्चियां रहती हैं और पढ़ाई करती हैं। यहां पर 39 छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं। दिल्ली की एक कंपनी स्पायर एनजीओ से ग्रामीण क्षेत्र के ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा देने के लिए भारत भवन के नाम से छात्रावास का संचालन किया जाता है। पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि, छात्राएं अपने घर जाने के लिए छात्रावास से फरार हो गई थीं। हालांकि छात्रावास से भागी सभी 8 छात्राएं सुरक्षित मिल गई है। जिसके बाद छात्रावास प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here