ChhattisgarhTop News CG Breaking News : राज्य सरकार ने पंचायत सचिवों के अवकाश समेत वेतन वृद्धि का आदेश किया जारी, देखिए आदेश… By Swarmayi Times - October 6, 2023 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram CG Breaking News : रायपुर। राज्य शासन ने पंचायत सचिवों के वेतन भत्ते और अवकाश समेत वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिया है। इन्हें तीन हजार और चार हजार विशेष भत्ता, सालाना तीन प्रतिशत की दर से वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।