इमारत में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 46 लोग झुलसे, मची अफरा तफरी…

मुंबई, 06 अक्टूबर 2023 : मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर में 7 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है। बीती रात ढाई से 3 बजे के बीच इमारत के पार्किंग लगी इस आग की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है और 46 लोग घायल हुए हैं।
घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर के समर्थ नामक इमारत की पार्किंग में पार्क किये हुए 4 कार और 30 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है, फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है। कुल 46 लोग इस हादसे में घायल हुए थे। घायलों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एचबीटी अस्पताल में लाए गए घायलों में से 6 लोगों की मौत हो गई है जिनमें पांच महिलाएं (2 बच्चे) और एक पुरुष शामिल हैं। 25 घायलों का अभी इलाज चल रहा है जिनमें 12 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। वहीं कूपर अस्पताल में 15 लोग घायल हैं जिनमें 6 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं। हालांकि आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच पुलिस और फायर ब्रिगेड कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here