Priyanka Gandhi CG Visit : कांकेर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाला है। सभी पार्टी के नेता और मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगी। वे कल यानि 6 अक्टूबर को कांकेर के गोविंदपुर स्थित मैदान में नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में शामिल होंगी। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व तमाम कांग्रेस के दिग्गज शामिल होंगे।
Priyanka Gandhi CG Visit
नक्सल प्रभावित इलाका के कारण सुरक्षा का कड़ा इंतजाम
Priyanka Gandhi CG Visit : कार्यक्रम में 866 करोड़ रुपए के 518 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। विधानसभा चुनाव से पूर्व उत्तर बस्तर के इलाके में प्रियंका गांधी की सभा बेहद अहम मानी जा रही है। कार्यक्रम की भव्यता देख लग रहा है कि इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल होंगे। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।