CG NEWS : राजधानी रायपुर की डीडीनगर पुलिस और एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चरस का 6 पैकेट बरामद किया है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी डी. राहुल राव इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस – 02 वाला है। आरोपी पहले भी नारकोटिक एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल की सजा काट चूका है। पुलिस के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि, डीडीनगर थाना क्षेत्र के इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 गेट के पास एक व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ रखा है और बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उसकी तलाशी ली गई। जहां आरोपी के पास से 6 पैकेट चरस बरामद किया गया।
http://इसे भी पढ़े :- Crime News : धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी…