CG NEWS : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यह खबर शहर के भट्टी रोड में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने का है जहां एक महिला ने खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया है बता दे कि महिला रात भर प्रसव दर्द से तड़प रही थी,जब महिला के कराहने की आवाज मोहल्ले वालों ने सुनी तो बीमार समझकर ठंड से बचने के लिए कंबल सहित अन्य कपड़े लाकर दिए।
इसके बाद आज एकदम सुबह महिला ने बच्चे को जन्म दिया है , इस मामले की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ R N गुप्ता ने एंबुलेंस भेज कर माँ और बच्चे दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।