Breaking News : 6 अक्टूबर से होगी आरंग प्रीमियर लीग सीजन – 02 की शुरुवात …

Breaking News :  आशा राम डहरिया के स्मृति में आरंग प्रीमियर लीग सीजन – 02 की शुरुवात होने वाली है यह एक रात्रि कार्यक्रम हैं , जिसकी शुरुवात शाम 6 बजे से होगी | यह आयोजन मंदिरहसौद के गुरुघासीदास मिनी स्टेडियम दशहरा मैदान में होगा |
इस खेल के महाकुम्भ का शुभांरभ डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के हाथों होगा | आयोजक समिति डॉक्टर शिवकुमार डहरिया फेन्स क्लब और राजश्री सभ्दाभावना ने आरंग विधानसभा नागरिक एवं खेल प्रेमियों को इस ऐतहासिक आयोजन के हिस्सा बनने के लिए सादर आमंत्रित किया है | आरंग प्रीमिर लीग ने सेडुल भी जारी कर दिया है | सेडुल –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here