Breaking News : एबीवीपी 6 अक्टूबर को निकालेगी “छात्र आक्रोश रैली”, शासन – प्रशासन के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन …

Breaking News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पीएससी घोटाला और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में 6 अक्टूबर को छात्र आक्रोश रैली निकालने जा रही है। रैली दोपहर 12 बजे बूढ़ातालाब धरना स्थल से होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरेगी। इस दौरान पीएससी घोटाला और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
मनोज वैष्णव का बयान 
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव का कहना है कि साल 2021 में हुई सीजीपीएससी की परीक्षा में चेयरमेन सहित अधिकारीयों और नेताओं के करीबी रिश्तेदारों की भर्ती के बाद अब 2022 में भी पीएससी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में गड़बड़ी उजागर हो गई है।
ऐसे में दिन रात मेहनत करके पीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वही प्रदेश में आये दिन दुष्कर्म, हत्या और चाकूबाजी जैसी जघन्य घटनाएं हो रही है, जिस पर शासन – प्रशासन अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल हो चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here