Upcoming elections : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की मतदाताओं की अंतिम सूचि, 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता डालेंगे वोट …

Upcoming elections : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अब एक्शन मूड में आ गया है। इसी कड़ी में चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने प्रेस कांफ्रेंस कर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में अभी कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 और महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 है। वही प्रदेश में थर्ड जेंडर 790 हैं। वोटरों की विस्तृत जानकारी देते हुए रीना बाबा कंगाले ने बताया कि 18 से 19 साल के आयु वालों की संख्या 7 लाख 23 हजार 771 है। वहीं 18 से 22 साल के उम्र वाले पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 18 लाख 68 हजार 636 है। सीनियर सिटीजन वोटरों की संख्या 1 लाख 86 हजार 215 हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय में सभी राजनीतिक दलो को सूची की कॉपी सौपी जाएगी। वोटर लिस्ट में 2 लाख 90 हजार 874 नाम विलोपित किये गये हैं। महिला वोटरों की संख्या पुरूषों से ज्यादा है। 1000 पुरुष वोटरों की तुलना में प्रदेश में महिला वोटर 1012 हो गयी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here