Upcoming elections : विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसके चलते मुख्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े सामने आये हैं जिसके अनुसार टोटल मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 3 लाख 80 हजार बताया जा रहा है | जिसमें 18 – 19 वर्ष युवा मतदाताओं की संख्या -7,23,771, जनगणना के पहले – 4,25,698, जनगणना के बाद मतदाताओं में वृद्धि – 2,98,073 हुई है | वहीं पहली बार वोट देने वाले वोटरों की संख्या 18,68,636 है और वरिष्ठ नागरिक मतदाता जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है उनकी कुल संख्या 1,86215 , सेवा मतदाता- 19839 है ,पुनरीक्षण में कुल जोड़े गए नए मतदाता – 10,10,699 तथा विलोपित किए गए मतदाताओं की संख्या – 2,90,874 मतदाताओं की संख्या जिसके अनुसार कुल वृद्धि 7,19,825 हुई है | मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले की पीसी के द्वारन यह सभी आंकड़ों को लोगो के सामने प्रदर्शित किया गया | यह मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन है |
आसान तरीके से देखे तो –
टोटल मतदाता – 3 करोड़ 3 लाख 80 हजार 18 – 19 वर्ष के कुल मतदाता – 7,23,771 जनगणना के पहले – 4,25,698 जनगणना के बाद वृद्धि – 2,98,073 First time voter – 18,68,636 वरिष्ठ नागरिक मतदाता 80+ – 1,86215 पुनरीक्षण में कुल जोड़े गए नए मतदाता – 10,10,699 विलोपित किए गए मतदाताओं की संख्या – 2,90,874 वृद्धि – 7,19,825 Sarvice voter – 19839 पुनरीक्षण में कुल जोड़े गए नए मतदाता – 10,10,699 विलोपित किए गए मतदाताओं की संख्या – 2,90,874 वृद्धि – 7,19,825