Suicide case : छत्तीसगढ़ में स्थित कोरबा शहर के एक मजदुर ने फांसी लगा ली है | सिटी कोतवाली अंतर्गत मोतीसागर पारा निवासी 53 वर्षीय रामा कुर्मी मजदूरी करता थ। मंगलवार को उसका शव घर पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला।
परिजन ने शव को देखकर पड़ोसियों समेत वार्ड पार्षद संतोष लांझेकर को जानकारी दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर ही पुलिस कर्मचारी वहाँ पहुंचे और लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतारा |
घटना स्थल के जांच पड़ताल के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया | लोगो से मिली जानकारी अनुसार मजदूर शराब पीने का आदी था | पुलिस लगातार इस घटना की जाँच कर रही है |